Rahul Tewatia Biography: Family | Rajasthan Royals | IPL Career | Haryana Team | वनइंडिया हिंदी

2020-09-28 3

The Haryana cricketer, who has been a traveler with multiple IPL teams waiting for his moment in the sun, play
ed one of the best cameos in IPL history to help his team, the Rajasthan Royals, chase down a record 224 against Kings XI Punjab.Punjab captain Rahul later admitted that he felt they had the match in their pocket. That was, of course, before Tewatia turned the game on its head.
राहुल तेवातिया ने मैच में शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर 5 छक्के लगाए। वे आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं। राजस्थान को 5 ओवर में जीत के लिए 84 रनों की जरुरत थी। तेवतिया ने पंजाब के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। गांव की गलियों से निकलने वाले तेवतिया रातों-रात स्टार बन गए। तो चलिए जानते है राहुल तेवातिया के बारे में जो आईपीएल में रांतो -रात स्टार बन गया।
#RahulTewatia #RajasthanRoyals #Biography